Sonbhadra News: विधायक खेल महाकुंभ में परिवहन मंत्री ने की शिरकत, खेल महाकुंभ को सराहा, कहा अवैध परिवहन पर हो रही कार्यवाही.
Story By: कन्हैया लाल यादव, चतरा।
सोनभद्र।
चतरा क्षेत्र में आयोजित विधायक खेल महाकुंभ प्रतियोगिता कार्यक्रम में यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह भी रविवार को पहुंचे। जहां सदर विधायक ने परिवहन मंत्री का स्वागत किया। खेल प्रतियोगिता के दौरान जिला अध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता सहित भाजपा के बड़े नेताओं ने परिवहन मंत्री संग स्टेज साझा किया।
खेल प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों का परिवहन मंत्री द्वारा उत्सावर्धन करते भी देखा गया। प्रतियोगिता समापन्न के बाद खिलाड़ियों का मंत्री के हाथों हुआ सम्मान। जिससे खिलाड़ियों में खुशी देखी गई। प्रतियोगिता में आकर परिवहन मंत्री ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा विधायक महाकुंभ में यहां पर खेल के प्रति लोगों में जो उत्साह देखने को मिला वो बड़ी बात है।
यह क्षेत्र की खिलाड़ियों के लिए उनके खेल में आगे बढ़ने के लिए बहुत बड़ा प्लेटफार्म है। उनको एक एक अवसर मिला है अपने प्रदर्शन को करने के लिए और जहां पर खेल के प्रति ज्यादा प्रोत्साहन मिलता है। वहां पर लोग स्वस्थ रहते हैं वहां पर अस्पताल की जरूरत नहीं पड़ती है। सभी विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र में ऐसा काम करना चाहिए।
सोनभद्र जिले में बढ़ते अवैध परिवहन और ओवरलोड वाहनों के संचालन पर परिवहन मंत्री ने कहा हर वाहनों में hsrp नंबर लगाना अनिवार्य किया गया है। जिससे हर वाहनों का लोकेशन जाना जा सके। हालांकि बहुत सारी वाहनों में hsrp नंबर या तो लगाया नहीं गया हैं या लगाने के बाद निकाल दिया जाता है। इस पर संघन कार्रवाई की जा रही है। ऐसे जो पाए जाएंगे उसे पर गाड़ी सीज की जाएगी करेंगे।