Chandauli News: आधी रात को शराब कि चढी ऐसी सनक कि हिमांशु बन बैठा हैवान और कर दिया खौफनाक कांड.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के काली महाल इलाके में लाइसेंसी देसी शराब दुकान के सामने करकटनुमा मकान में गत शुक्रवार की भोर में 55 वर्षीय हीरावती देवी की लोहे के रॉड से मारकर हुई सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। हत्याकांड को अंजाम देने वाले 20 वर्षीय हिमांशु गुप्ता को मुगलसराय पुलिस ने मूवी की सूचना पर गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। हत्या आरोपी हिमांशु घटना को अंजाम देने के बाद मृतका के घर से निकलते समय सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। हत्याआरोपी हिमांशु ने शराब और चखना न देने पर शराब के नशे में 55 वर्षीय हीरावती देवी की लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी थी।
चंदौली पुलिस लाइन में हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे ने बताया कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के काली महाल इलाके में देशी शराब की दुकान के सामने एक क्रिकेट नवा मकान में 55 वर्षीय हीरावती देवी की शुक्रवार की अल सुबह लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के खुलासे के लिए स्वाट, सर्विलांस टीम और मुगलसराय कोतवाली पुलिस की टीम को लगाया गया था। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो सीसीटीवी कैमरे में एक युवक महिला के घर में जाते और कुछ देर बाद घर से निकलकर भागते हुए देखा गया। जिसके आधार पर पुलिस टीम आरोपी के धरपकड़ में जुट गई।
रविवार को दिन में 12:00 बजे मुखबिर की सूचना पर मुग़लसराय कोतवाली पुलिस काली महाल इलाके में पहुंच गई। दरवाजे पर बैठे आरोपी युवक को पकड़कर पूछताछ करने लगी। पूछताछ में अभियुक्त हिमांशु गुप्ता पुत्र बुल्लू गुप्ता निवासी काली महाल ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में मैं ही हूं। हीरावती देवी की हत्या उनके टीन शेड के अंदर जाकर कमरे में मैंने ही की है। हत्या करने का कारण पूछने पर बताया कि मैं बहुत नशे में था और रात को जब नशा कम होने लगा तो मैं और शराब पीना चाहा।
जिसके लिए मैं काली महाल चतुर्भुजपुर रोड देशी शराब के ठेके के सामने हीरावती देवी के टीन शेड में गया। मैने उनसे चखना व शराब मांगा। तब उसने शराब देने से मना कर दिया और कहा कि मैं शराब नहीं बेचती हूँ। इस बात पर मुझे गुस्सा आ गया और मैंने उसे गाली देना शुरू कर दिया। वह भी मुझे गाली देने लगी और कमरे में रखे लोहे के रॉड (मुसली जैसा) को उठा कर मुझे मारना चाही।
जिस पर मुझे बहुत गुस्सा आ गया और मैंने उसका लोहे का रॉड छीनकर उसी से हीरावती को कई बार उसके सिर पर मार दिया। जिससे वह जमीन पर गिर गई। तब मैं वहाँ से बाहर निकलकर अपना मुंह ढकते हुए सामने गली के रास्ते भाग गया। इस पर पुलिस टीम ने आरोपी हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी के निशान दही पर खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए गए हैं।