Sonbhadra News: आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति धीमी मिलने पर भड़के डीएम.

Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में शुक्रवार को जिलाधिकारी बीएन सिंह ने आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा किया। इस दौरान कार्ड बनाने की प्रगति धीमी पायी गयी। इस पर डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया। डीएम ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के प्रगति का ब्यौरा संबंधित विभाग प्रतिदिन प्रस्तुत करेंगे। आयुष्मान कार्ड बनाने को प्रगति में अपेक्षित सुधार के निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि सभी विभागीय अधिकारी स्वयं आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की जानकारी प्राप्त कर लेवें। जिससे कि वे अपने अधीनस्थ कार्मिकों को प्रशिक्षित कर सके, जिससे कि कार्मिक आयुष्मान कार्ड बना सके। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत के अन्तर्गत तैनात कार्मिकों द्वारा कार्ड बनाये जाने का पीपीटी बनाकर प्रदर्शित कराएं, जिससे लाभार्थी को स्वयं कार्ड बनाये जाने की जानकारी प्राप्त हो सके एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त विभाग कार्ड बनाये जाने में मदद कर सके। इस मौके पर सीडीओ जागृति अवस्थी, सीडीओ डा अश्वनी कुमार, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान मौजूद रहे।