Sonbhadra News: अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटी, एक कि मौत, 2 घायल रेफर.
Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
जुगैल थाना क्षेत्र में इन दिनों अनियमितता का बोलबाला है जहां एक तरफ बड़े पैमाने पर बालू का खनन नियमों को ताक पर रखकर हो रहा है तो वहीं बालू साइट पर कृषि कार्य हेतु उपयोग में ले जाने वाले ट्रैक्टर से जंगल की हरि झाड़ियों का प्रयोग रास्ता बनाने के लिए धड़ल्ले से हो रहा है।
मंगलवार की दोपहर में चौरा-बिजोरा में झाड़ियां से लदी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बीच सड़क में पलट गई। तो वही देर रात झाड़ियां से लदी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गायघाट में गिर गई। जिससे ट्रैक्टर पर मौजूद मज़दूरों में से एक मजदूर सेमर कोल (35) पुत्र कुमलाल कोल निवासी बिजौरा की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया और जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर के नीचे से मज़दूर के शव को निकाला गया। घायलों को चोपन सीएससी एंबुलेंस की सहायता से भेजा गया। जहां प्राथमिक इलाज़ के बाद घायलों में राजू कोला (38) पुत्र जग्गू कोल और चंदविहारी पुत्र जग्गू कोल निवासी बिजौरा का प्राथमिक इलाज़ के बाद जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया गया ।
जुगैल क्षेत्र में हादसे की कई वजह मानी जा सकती है तेज़ रफ़्तार और रात के अंधेरे में अवैध तरीके से वाहनों का बिना रोक टोक चलना और कृषि कार्य में लाये जाने वाले ट्रैक्टर का कॉमर्शियल उपयोग कर अवैध तरीके से परिवहन करना।
जबकि मंगलवार दोपहर टैक्टर पलटने की घटना से सबक नहीं लिया गया नतीजन रात में दुर्घटना में एक मज़दूर को अपने जान से हाथ धोना पड़ा।