Sonbhadra News: नौकरानी ने NTPC अधिकारी पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, उच्चाधिकारीयों के हस्तक्षेप पर जांच पड़ताल में जुटी पुलिस.
Story By: उमेश कुमार सिंह, शक्तिनगर।
सोनभद्र।
जिले के शक्तिनगर में स्थित एनटीपीसी परियोजना के जीएम पद पर कार्यरत अधिकारी पर उनके घर में कार्य करने वाली महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया हैं।डीएम व एसपी को दी गई तहरीर में बताया हैं कि गत 28 जुलाई 2024 को जीएम एल के बेहेरा द्वारा तकरीबन 8 बजे रात शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया गया था और किसी को न बताने की धमकी भी दी गई थी।
इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तहरीर के अनुसार जांच शुरू कर दी थी। महिला का यह भी आरोप है कि मेरे भाई को पुलिस ने बुलाकर डराया धमकाया था जिसके बाद 27 नवम्बर को पीड़ित महिला ने सोनभद्र डीएम और एसपी के पास पहुंचकर शिकायत की गई थी। दिए गए बयान में महिला ने आरोप लगाया है कि बिना शारिरिक संबंध बनाए आरोपी ने कहा कि कही नौकरी नहीं करने देंगे।
लोकलाज से किसी दूसरे व्यक्ति को बात नहीं बताई। हालांकि अपने पति को पूरी बात बताने की बात महिला ने कही। विवेकानंद विद्यालय में काम करने के दौरान आरोपी ने विद्यालय के प्रबंधन से मिलकर नौकरी से हटवा दिया। वहीं दूसरी तरफ परियोजना के जीएम द्वारा शक्तिनगर पुलिस लिखित तहरीर देकर बताया गया कि घर में काम करने वाली महिला को लगभग 6 माह के लिए घर के काम करने के लिए रखा गया था।
इस दौरान काम में लापरवाही और अभद्र भाषा का प्रयोग करती थी। जिसके बाद उसे तत्काल हटा दिया था। महिला को अब एक प्राइवेट स्कूल से किसी कारणवश निकाला गया है जिसके बाद उसने षड्यंत्र रचते हुए छेड़छाड़ का आरोप लगाया जो निराधार व तथ्यविहीन हैं।