Sonbhadra News: पूर्व विधायक के बेटे पर दुष्कर्म का लगा आरोप, जांच में जुटी पुलिस.
Story By: उमेश कुमार सिंह, दुद्धी।
सोनभद्र।
दुद्धी कोतवाली में एक दुष्कर्म का मामला सामने आते ही जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। मामला कोई आम आदमी से जुड़ा नहीं है बल्कि अपना दल (एस) दुद्धी के पूर्व विधायक हरिराम चेरों के पुत्र से जुड़ा हुआ है। एक महिला द्वारा हरिराम चेरे के बड़े बेटे पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म और मारपीट करने के आरोप में मिले तहरीर के बाद संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। वहीं पूर्व विधायक हरिराम चेरो के छोटे पुत्र ने आरोप लगाने वाली महिला, भाई व मां पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। दिए तहरीर में जिक्र करते हुए कहा गया है कि मारपीट के बाद से उसके भाई का कहीं पता नहीं चला रहा, फोन भी लगातार बंद आ रहा है। पूर्व विधायक ने बेटे के साथ कुछ अनहोनी होने की भी आशंका जताई है।
दुद्धी में पीड़िता द्वारा व्यक्ति पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाने के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने कहा कि 27 नवंबर को दुद्धी थाने पर एक पीड़िता द्वारा मंगलम चेरो पुत्र हरिराम चेहरों के विरुद्ध धारा 115/2 352 351 64(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने मंगलम चेरो पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। वही मंगलम के भाई ने भी पीड़िता के विरुद्ध आरोप लगाकर मुकदमा पंजीकृत कराया है। दोनों मुकदमों की विवेचना मेरिट के आधार पर की जारी है, जो सत्यता पाई जाएगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।