उत्तर प्रदेशक्राइमपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र
Breaking Sonbhadra: 2 बच्चों की मां ने लिया आत्मघाती फैसला, फंदे के सहारे की आत्महत्या.

Story By: विकास कुमार हलचल, ओबरा।
सोनभद्र।
— 2 बच्चों की मां ने लिया आत्मघाती फैसला
— घर में लोहे की एंगल के सहारे फंदा लगाकर की आत्महत्या
— फंदे से उतर कर महिला को परिजन लेकर पहुंचे परियोजना अस्पताल

— ओबरा परियोजना अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला को मृत किया घोषित
— घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप, बच्चों का रो रो कर बुरा हाल
— सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी

— घटना से आहत माइका पक्ष ने लगाया ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप
— बीती रात लगभग 2 बजे की बताई जा रही घटना
— ओबरा कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-02 के समीप की घटना ।