उत्तर प्रदेशक्राइमपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र

Sonbhadra News: बाउंसरों को पीटकर अधमरा करने वाले 6 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, जेल.

Story By: उमेश कुमार सिंह, अनपरा।

सोनभद्र।

रेनुसागर पवार डिवीजन में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले 6 मंनबढ युवकों को पुलिस 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाई की। पुलिस ने अराजकतावादी को एक संदेश दिया कि अपराध करने वाले किसी भी कीमत पर बक्से नहीं जायेंगे। जेल के सलाखों में रहेंगे। बता दे कि यह मामला शनिवार की शाम एनसीएल कोल खदान खड़िया से कोयला लाद कर ट्रेलर चालक युधिष्ठर अपने वाहन को रेनुसागर पावर डिवीजन में प्रवेश करने के दौरान अन्य वाहनों को ओवरटेक कर आगे ले जाना चाहता था।जिस कारण सड़क पर जाम लग गई।जिससे सुरक्षा कर्मियों और चालक से तू-तू,मैं-मैं हो गई। आरोप हैं कि ट्रेलर चालक सेलफोन के जरिये अपने साथियों को बुलाकर कंपनी के सुरक्षा में लगे गार्डो को खदेड़ दिया। बीच बचाव में पहुंचे एसआईएस के बाउंसरों को जमकर कुटाई कर दी। घटना स्थल पर हड़कम मच गया। मारपीट के दौरान बाउंसर आशीष तिवारी को गंभीर चोट आयी। उन्हें तत्काल हिन्डाल्को अस्पताल रेनुसागर में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया गया। जहां उनका ईलाज जारी हैं। घायल बाउंसर सोनू पाण्डेय की तहरी के आधार पर स्थानीय थाने पर 307 का मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आरोपियों की खोजबीन में जुट गई। घटना के 24 घंटे के भीतर चौकी प्रभारी रेनुसागर राजेश सिंह, उपनिरीक्षक बगेदन राम का. अजित यादव, का. मनोज यादव की सयुक्त टीम ने प्राणघाट, जानलेवा हमलावर के आरोपियों को रेनुसागर मोड़ से गिरफ्तार किया। नामजद अभियुक्त शम्भु यादव पुत्र गेना यादव, युधिष्ठर गिरी, नीतीश कुमार, सनी यादव, सौरभ यादव, जितेंद्र कुमार नपं अनपरा वार्ड 17 रामनगर मोहल्ला रेनुसागर रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाई की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!