Chandauli Video: अनियंत्रित कार ने वाहनों को मारी टक्कर, बड़ा हादसा टला, मची अफरा तफरी.

Story By: डब्बल, धानापुर।
चंदौली। धानापुर थाना चौराह पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब एक अनियंत्रित तेज गति से कार ने कई वाहनों को टक्कर मारते हुए दीवार से टकरा गई। आक्रोशित भीड़ ने उसे पकड़ लिया, लेकिन ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने उसे कार से निकलने नहीं दिया, जिससे वह भीड़ के आक्रोश से बच गया।
बताया जाता है कि डेढ़वलिया शहीदगांव निवासी अरविंद पांडेय अपनी कार यूपी 67 एएच 0427 से विगत एक सप्ताह से अमर वीर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में गाड़ी चलाना सीख रहे थे। कार को लेकर अवही मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेकर वापस आ रहे थे।

तभी कार अनियंत्रित हो गई और तेज गति से विजय दशमी, राममूरत और कपूर की सब्जी की दुकान पर टक्कर मारते हुए थाने की तरफ जाने वाले मार्ग के गेट से टकराकर रुक गई। इस दौरान विजय दशमी, अमन और आसिफ की बाइक और आधा दर्जन साइकिल क्षतिग्रस्त हो गईं।

वहीं दुकानदारों की सब्जी सहित अन्य सामान को नुकसान हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी और चालक को थाने ले गई। इस बाबत धानापुर थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी सीखने के दौरान यह लापरवाही हुई है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।