Chandauli News: तीसरी बार बाबा कीनाराम के दर्शन करने 01 सितम्बर को रामगढ़ आएंगे सीएम योगी, डीएम एसपी ने तैयारियों का लिया जायजा.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। सकलडीहा तहसील क्षेत्र के रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में रविवार को जन्मोत्सव के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनमोत्स्व कार्यक्रम में शामिल होने । इसको लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामगढ़ में तीसरी बार आ रहे है । 29 अगस्त 2019 को महोत्सव में आये सीएम योगी ने मठ का सुंदरीकरण के लिए 225 करोड़ रुपये के बजट देने की घोषणा की थी । वही 5 दिसम्बर 2021 को सुंदरीकरण कार्य का लोकार्पण करने के लिए सीएम योगी दूसरी बार आये थे । जबकि 01 सितंबर को सीएम योगी तीसरी बार रामगढ़ आ रहे है ।
सीएम के दौरे को लेकर शनिवार को डीआइजी, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने रामगढ़ मठ, हैलीपैड स्थल, कार्यक्रम स्थल आदि का निरीक्षण किया और मातहतों को दिशा निर्देश दिया । वही सभागार में कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह से वार्ता कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। रामगढ़ स्थित मठ में 1 से 3 सितंबर तक आयोजित होने वाले बाबा कीनाराम जी के 425वां जन्मोत्सव समारोह इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जायेगा । इसके लिए विगत एक माह से मठ प्रबंधन व प्रशाशन द्वारा तैयारी चल रही है ।
रविवार से शुरू होने वाले बाबा कीनाराम जन्मोत्सव समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आयेंगे । इसके लिए प्रशासनिक अधिकारीयो में शनिवार को अफरा तफरी मची रही । सुबह डीआईजी ने रामगढ़ आकर निरीक्षण किया । जिलाधिकारी निखिल टी फुण्डे व पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे ने मुख्यमन्त्री के कार्यक्रम को लेकर दौरा किया । सर्वप्रथम हेलीपैड का स्थल पर गये जहां अन्य अधिकारीयो संग हैलीपैड बनाने के लिए निरीक्षण व नापी करायी । हैलीपैड स्थल से लेकर बाबा कीनाराम के दर्शन पूजन व मंच का निरीक्षण किया ।
सीएम योगी के दौरे को देखते हुए रविवार की दोपहर 3 से 4 बजे बीच मे दुकानें नही खुलेंगी । उस दौरान लोगो के दर्शन पूजन भी प्रभावित रहेगा । हैलीपैड स्थल से लेकर कार्यक्रम मंच व पूजन स्थल पर बैरिकेटिंग व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेगा । जिलाधिकारी ने कर्मियों को हर स्तर पर आज रात तक साफ सफाई, बैरिकेटिंग, पानी, बिजलीं की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिये । किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही होने पर कर्मियों को कार्यवाई के संकेत दिये ।
सम्बोधन मंच के इर्द गिर्द सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । मंच पर मुख्यमंत्री के साथ पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम बाबा बैठेंगे । इसके बाद सभागार में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह से वार्ता करके वैलेंटियर व अन्य बातों पर विचार विमर्श किया । इस दौरान सकलडीहा एसडीएम अनुपम मिश्रा, सीओ रघुराज, बलुआ एसओ अशोक मिश्रा सहित जनपद के अधिकारी मौजूद रहे ।