Chandauli News: बांद्रा स्टेशन पर मची भगदड़ में यात्रियों की मौत की घटना को लेकर डीडीयू जक्शन पर आरपीएफ सतर्क.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। दीपावली पर्व और डाला छठ पर डाउन की ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए डीडीयू जक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी सतर्क हो गई हैं। आरपीएफ ने बुधवार को यात्रियों को जहरखुरानों के प्रति जागरूक किया। वहीं ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थ न ले जाने के लिए विशेष रूप से जांच पड़ताल की गई।
जबकि जीआरपी ने मंगलवार की रात रेलवे स्टेशन और सर्कुलेटिंग एरिया में सुरक्षा को लेकर गश्त की। पिछले दिनों महाराष्ट्र के बांद्रा में ट्रेन पर सवार होते समय मची भगदड़ में यात्रियों की मौत के बाद आरपीएफ डीडीयू स्टेशन पर भी सतर्कता बरत रही है। वहीं भीड़ को देखते हुए यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है।
बुधवार को डीडीयू आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में आरपीएफ जवानों ने अप और डाउन की ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थों की जांच की। वहीं लाउडहेलर के माध्यम से ट्रेन के यात्रियों से यात्रा के दौरान सावधान रहने, किसी अनजान व्यक्ति से खाने-पीने का सामान न लेने, उचित टिकट लेकर यात्रा करने और पांवदान पर बैठकर यात्रा न करने के प्रति जागरूक किया गया।
वहीं डीडीयू रेलवे स्टेशन पर पहुंची डाउन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल सहित विभिन्न ट्रेनों में यात्रियों को सुरक्षित ढंग से सवार कराया गया।