Chandauli News:बिहार की तरफ जा रही पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक.

Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा।
चंदौली। सैयदराजा थाना के सामने सोमवार की रात 11 बजे एक पीकअप की चपेट में आने से बाइक सवार 26 वर्षीय सज्जाद राइन नामक युवक की मौत हो गई, वहीं बाइक चला रहा 34 वर्षीय युवक अजहरुद्दीन राइन उर्फ टोनी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनों ने तत्काल वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

दुर्घटना के बाद सब्जी लदी पीकअप तेजी से बिहार की तरफ भाग रही थी। जिसकी सूचना सैयदराजा पुलिस ने बिहार के कैमूर पुलिस को दी। जिस पर बिहार के जनपद कैमूर स्थित दुर्गावती थाने की पुलिस ने पिकअप को कब्जे में कर लिया है। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार सज्जाद राइन के बड़े भाई की साली की शादी सैयदराजा थाने के सामने स्थित एक लान में हुई। कुछ मेहमानों के ठहरने के लिए बिस्तर लेने अपाचे बाइक पर सवार होकर सज्जाद राइन अपने बड़े पापा के लड़के अजहरुद्दीन राइन के साथ जा रहा था। ज्यों ही वह लान से निकलकर सड़क पर आया, कि चंदौली की ओर से तेज गति से बिहार जा रही सब्जी लदी पीकअप की चपेट में आ गया। जिससे बाइक पर पीछे सवार सज्जाद राइन सड़क पर गिर पड़ा और पीकअप के नीचे आ गया।

चूंकि लान से सटे वार्ड नं. 13 इन्द्रा नगर निवासी होने की वजह से लोग घटना स्थल पर पहुंचे। परिजनों ने तत्काल दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर ले जा रहे थे कि सज्जाद राइन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। वहीं पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई।