Sonbhadra News: इलाज़ के दौरान बाइक सवार युवक की मौत, पोल से टकराने के बाद गंभीर रूप से घायल हुए था युवक.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
म्योरपुर थानां क्षेत्र के देवरी गांव के समीप पोल से टकरा कर घायल हुए युवक की इलाज़ के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में मातम छा गया। मिली जानकारी के अनुसार नवाटोला निवासी 23 वर्षीय युवक राजेश कुमार छत्तीसगढ़ के बलरामपुर अपनी बुआ को पहुंचा कर सोमवार शाम घर वापस लौट रहा था। जैसे ही वो नवाटोला देवरी के बीच पहुंचा तो बाइक किसी अचानक आए जानवर को बचाने में पोल से टकरा गई। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। ग्रामीणों ने परिजनों को सूचित किया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पिता राम प्रकाश पुत्र रघुवर ने घायल राजेश कुमार को रात्रि में सीएचसी में दाखिल कराया जहां से उसे लोढ़ी ले जाया जा रहा था की रास्ते में हिबमौत हो गई। मौत की सूचना पिता ने म्योरपुर थाने को दी। चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने शव को सील कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।