Sonbhadra News: करमा पुलिस ने चोरी के मामले का किया खुलासा, भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद, तीन गिरफ्तार.

Story By: अनुज जायसवाल, करमा।
सोनभद्र।
करमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी है। चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 3 शातिर चोर को किया गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी की पीले धातु की एक थाली और लोटा, सफेद धातु की 2 थाली, 4 प्लेट, 4 कटोरी, 4 गिलास, 5 सिंदुरदानी, 13 पायल का घुघंरु लाक, 15-220 टफ्स लाक पिन, 15 पान का पत्ता, 15 कसैली, 1 डीवीआर साथ ही घटना के समय उपयोग में ली गई पल्सर बाइक और 10 हजार रुपये के साथ चोरी करने वाले लोहे के उपकरण बरामद की है। करमा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर शाहगंज मेर रोड पर रानीतारा तिराहा ग्राम झकाही चेकिंग के दौरान एक पल्सर मोटरसाइकिल संख्या UP 63 Z 3499 पर सवार 3 शातिर चोरों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये अभियुक्तों के कब्जे से कई जगह से चोरी किये हुए सामान, एक पल्सर बाइक और 10 हजार रुपये के साथ चोरी करने वाले लोहे के उपकरण बरामद की है।

पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान अभियुक्त सत्यप्रकाश ने बताया कि सफेद धातु के सामान हम तीनों लोग मिलकर 27 नवंबर 2024 की रात में इमलीपुर बाजार में स्थित अन्नपूर्णा ज्वेलर्स का शटर लोहे के एगंल व राड से तोड़ कर चोरी किये थे तथा 6 नंवबर 2024 की रात में अभियुक्त व उसका भाई आत्मा प्रकाश ने करमा बाजार में स्थित कृष्णा ट्रेडर्स की हार्डवेयर की दुकान के काउन्टर से कुल 1 लाख 60 हजार रुपये नकद व डीवीआर चोरी की थी। 23 जनवरी 2024 की रात में करमा गांव से दो मकान का ताला तोड़कर फूल के बर्तन, सोने व चांदी के जेवरात चुराये थे। करमा पुलिस ने सभी चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की गई है। पकड़े गए 3 चोरों में से 2 भाई है और सभी चोर राजगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले है।