Sonbhadra News: बिजली के निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मियों का विरोध प्रदर्शन, मांगे पूरी होने तक मांग रहेगी जारी.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
राबर्ट्सगंज के पीसीएल कार्यालय पर पर कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन ठण्ड में भी जारी है। राज्य सरकार के बिजली के निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मियों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। बता दे कि कई संगठनों के सदस्यों ने विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले विरोध प्रदर्शन कर एकजुटता का परिचय दे रहे है।

कर्मचारियों ने बांह में काली पट्टी बांधकर सरकार को अपनी मंशा बता दी है की सरकार के फैसले के खिलाफ बड़े-छोटे विद्युत कर्मचारी एक जुट होकर प्रदर्शन कर रहे है। कर्मचारियों ने बताया कि प्रतिदिन शाम को प्रदेश सरकार को जगाने के लिए एक घंटे का ध्यानाकर्षण का कार्यक्रम उस समय तक जारी रहेगा ज़ब तक सरकार का ध्यान विद्युत कर्मचारियों की मांगों पर नहीं पड़ जाता और सरकार को ट्रिपल P मॉडल को लागू करने के फैसले को बदला नहीं जाता।

राज्य विद्युत जुनियर इंजीनियरिंग संगठन के जनपद उपाध्यक्ष कमलेश कुमार वर्तमान में आज यहां अभियंता संघ, राज्य विद्युत जुनियर इंजीनियरिंग संगठन और प्राविधिक संघ व अन्य संघों की सयुक्त संघ बनाकर विद्युत कर्मचारी सयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले हम लोग एक ध्यान आकर्षण आंदोलन कर रहे हैं। हमारी मांग है कि जो बिजली विभाग की ट्रिपल पी मॉडल बनाया गया है एक तरह से प्राइवेटिकरण रहे हैं।

उसी के लिए जो टेंडर निकाला गया हैं। उसी सिलसिले में कैसे क्या करना है। उसी निजीकरण के विरोध में काली पट्टी बांधकर 5:00 से 1 घंटे का ध्यान आकर्षण करते हैं। सरकार को बताना चाहते हैं कि निजीकरण के विरोध में सभी कर्मचारी एक है। जहां तक लड़ाई लड़नी पड़ेगी तो लड़ेंगे। लड़ाई तब तक लड़ेंगे जब तक इसको समाप्त नहीं किया जा सकता।