उत्तर प्रदेशक्राइमपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र

Sonbhadra News: सड़क पर डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बोलेरो, हादसे में दो की मौत, एक घायल.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

विंढमगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हो गईं। दरअसल घिवहीं गांव के रेलवे अंडरपास के पास बोलेरो गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, हादसे में एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में आशु जायसवाल (36) वाराणसी के सिगरा निवासी जो फिलहाल में दुद्धी के मलदेवा में रह रहे थे और अंकित कुमार (20) निवासी अनपरा के कुलडोमरी शामिल हैं। जबकि घायल विनोद कुमार (19) निवासी बिडर दुद्धी निवासी को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी होते विंढमगंज पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को तत्काल दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर संजीव कुमार ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को घटना की बाबत सूचना दे दी गईं।

हादसे की वजह कोहरा और खराब सड़क को माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार, आशु जायसवाल अपने पड़ोसी की बोलेरो गाड़ी लेकर दोस्तों के साथ विंढमगंज गया था और लौटते समय यह हादसा हो गया, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!