Sonbhadra Video: तेज रफ्तार डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, डीजल लूटने की मची होड़.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र। रेणुकूट-बीजपुर मार्ग पर शनिवार की शाम को रासपहरी गांव में लोगों का हुजूम अचानक उस समय उमड़ पड़ी ज़ब मुगलसराय से डीजल लेकर उड़ीसा जा रहा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गईं। टैंकर पलटने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण डिब्बा बाल्टी लेकर दुर्घटनास्थल इक्क्ठा जा पहुंचे और डीजल भरने की लूट मच गईं।
वही हादसे की सूचना मिलने ही म्योरपुर पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को वहां से हटाया। प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि मुगलसराय से उड़ीसा जा रहा एक डीजल टैंकर रासपहरी गांव में पलट गया है।

सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को टेंकर के पास से हटाया। उन्होंने कहा कि डीजल ज्वलनशील होता है और दुर्घटना के बाद आग लगने की संभावना बन सकती थी, इसलिए तत्काल उन्होंने ग्रामीणों को मौके से हट जाने को कहा।

दुर्घटना के बाद टैंकर चालक मौके से भाग खड़ा हुआ, जिससे दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका। पुलिस ज़ब तक क्रेन बुलाकर टैंकर को सीधा कराया तब तक काफी मात्रा में डीजल खेतों में बह चुका था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दुर्घटना की सूचना वाहन मालिक को दे दी गई है।