Sonbhadra News: सैकड़ों श्रद्धालु यात्रियों को लेकर प्रयागराज रवाना हुई महाकुम्भ स्पेशल ट्रेन, लगा जय श्री राम, जय महाकुंभ का नारा.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
प्रयागराज महाकुंभ में जाने की इच्छा रखने वाले मध्यम और गरीब तबके के लोगों के लिए रविवार का दिन खुशियाँ लेकर आया। ट्रेनों में लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने महाकुम्भ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक जोड़ी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई है।

मौनी अमावस्या के स्नान पर्व के मद्देनजर तीन दिनों के लिए चलाई गई यह ट्रेन रविवार की देर शाम अतिपिछड़े जनपद के सैकड़ों श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुई। श्रद्धालुओं में काफी खुशी दिखी और महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए श्रद्धालुओं ने सरकार को धन्यवाद दिया। ट्रेन में बैठे श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम का उद्घोष भी किया। सुदूर को इस ट्रेन के संचालन से काफी सहूलियत मिली।

महाकुंभ स्पेशल ट्रेन उत्तर मध्य रेलवे के अगोरी खास स्टेशन से रवाना हुई। चुर्क से होते हुए रविवार की देर शाम साढ़े सात बजे सोनभद्र रेलवे स्टेशन पहुंची।यहां ट्रेन में सवार होने के लिए पहले से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी। रात आठ बजे ट्रेन प्रयागराज के लिए रवाना हुई।

यह स्पेशल ट्रेन खैराही, लूसा, सत्ततेशगढ़ से चुनार,मिर्ज़ापुर, विंध्याचल, मांडा रोड, मेजा रोड, नैनी होते प्रयागराज जाएगी। महाकुंभ स्पेशल ट्रेन 28 जनवरी को प्रयागराज से वापस भी इसी रूट से आएगी। वहीं 27 और 28 जनवरी की शाम को भी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना होगी। दो महाकुंभ स्पेशल ट्रेन एक अप और एक डाउन में चलेगी।

सोनभद्र के साथ यूपी के पड़ोसी राज्य झारखंड से भी श्रद्धालु सोनभद्र स्टेशन पहुंचे और महाकुंभ स्पेशल से प्रयागराज के लिए रवाना हुए। महाकुंभ स्पेशल ट्रेन से प्रयागराज महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालु काफी खुश दिखे। उन्हें आराम से बैठने के लिए ट्रेन में जगह मिल गई। श्रद्धालुओं ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि ये प्रयास बहुत अच्छा है और सराहनीय है।