Chandauli News: यात्रा के दौरान अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन में यात्री की मौत, शिनाख्त में जुटी जीआरपी.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। बरौनी से अहमदाबाद जा रही अप अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन में यात्री की मौत हो गई। यात्रियों की सूचना पर जीआरपी ने डीडीयू जंक्शन पर शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। यात्री की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बरौनी से अहमदाबाद जा रही अप अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार की सुबह पांच बजे प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंची। ट्रेन पहुंचते ही एसी कोच B-4 के यात्रियों ने बताया कि कोच में एक यात्री की मौत हो गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि कोच में अत्यधिक भीड़ थी।

सूचना पाकर कोच में पहुंची जीआरपी ने शव को नीचे उतारा। यात्री के पास किसी प्रकार के कोई कागजात नहीं मिले। इससे यात्री की शिनाख्त नहीं हो सकी। यात्री की उम्र 50 वर्ष के आस-पास बताई जा रही है। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में जीआरपी डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि यात्रा के दौरान यात्री की मौत हुई है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मौत कैसे और किन हालात में हुई है, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद चलेगा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।