Sonbhadra News: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित गौरी निफ़्स गांव में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। बावली में मिले युवक का शव देखकर आसपास के क्षेत्र समेत परिजनों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल स्थल पर जमा हो गईं। वही शव देखते ही परिजनों ने हत्या की आशंका जताकर जांच की मांग कर न्याय दिलाने की गुहार लगाईं है। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से शव मिलने की जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया है।

संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव की बाबत सीओ सीटी चारु द्विवेदी ने बताया कि रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गौरी निफ़्स गांव में शुक्रवार को एक युवक की मिलने की सूचना प्राप्त हुई। मृतक की पहचान अमित सिंह (25) संगम सिंह के रूप में हुई है। युवक रात में लगभग 11 बजे अपने घर से निकला था और उसके बाद उसका शव घर के पास पानी से भरे गड्ढे से बरामद हुआ। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई में पुलिस जुट गईं है। पुलिस ने कहा जल्द ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।