Sonbhadra News: दो वाहनो की जोरदार टक्कर में 6 की मौत, 3 गंभीर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर.
Story By: अर्जुन मौर्या, हाथीनला।
सोनभद्र।
हाथीनाला थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर स्थित रानीताली के पास एक भयंकर सड़क दुर्घटना घटित हो गईं। जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। बता दे कि ट्रेलर और कार में हुई भीषण टक्कर में 4 की मौत हो गईं और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सीएचसी चोपन इलाज के लिए भेजा गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को लोढ़ी जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहां से भी डॉक्टरों ने ट्रीटमेंट करने के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया। क्रेटा सवार सभी लोग अंबिकापुर छत्तीसगढ़ के निवासी बताये जा रहे है। जो प्रयागराज महाकुम्भ स्नान के लिए जा रहे थे।
घटना के बाद मौके पर डीएम, एसपी, सीओ सीटी सहित पुलिस के अलाधिकारी मौजूद रहे और घटना की जांच में जुटी दिखी। मिली जानकारी के अनुसार हादसा 7:30 बजे के करीब हुआ था। रेणुकूट जा रहे टेलर रानीताली पहुंचते ही अनियंत्रित होकर अपने से दूसरे साइड जा पहुंची। रेणुकूट से आ रही फोर व्हीलर क्रेटा की कार की टेलर वाहन से टक्कर हो गईं। हादसे में टेलर के ड्राइवर की मौत है। मौके पर मौजूद पहले से खड़ी वाहन का ड्राइवर चाय पीकर रोड क्रॉस कर रहा था वो भी हादसे का शिकार हो गया। कार में सवार चार की मौत हो गईं और तीन गंभीर रूप से घायल हैं।
मृतको के शव को दुद्धि मरचरी हाउस भेज दिया गया। जो घायल है उन्हें सीएचसी चोपन स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहां से तीन घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां से भी गंभीर स्थित को देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है। बता दे कि हादसे के बाद हुई अनियंत्रित कार सड़क किनारे स्थित मकान में चबूतरा ऊंचा होने की वजह से कार घर में घुस नहीं पाई। लेकिन घर के आगे का बरांडा क्षतिग्रस्त हो गया और कार पलट गईं।मौके पर डीएम, एसपी सहित पुलिस के अलाधिकारी मौजूद रहे।
घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि हाथीनाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत रानीताली नामक जगह पर 7:30-8 बजे के बीच में एक्सीडेंट हुआ था। जो फोर लाइन है उसमें दूसरी तरफ से ट्रक अपने डिवाइडर को क्रॉस करके दूसरी लाइन में आ गया। उसी के कारण छत्तीसगढ़ नंबर की क्रेटा वाहन की टक्कर हो गईं। साथ ही साथ जो लोकल ड्राइवर था उसको भी टक्कर मार दी। कुल 6 लोगों की मृत्यु हुई है। जिसमें चार लोग क्रेटा सवार थे। साथ ही हाइवा चालक की मौत हो गई। साथ में ख़डी ट्रक का ड्राइवर रोड क्रॉस कर रहा था उसकी भी मौत हो गई।
हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिला अस्पताल लोढ़ी भेजा गया है। वहां से भी सभी घायलों को हायर सेंटर में रेफर किया जा रहा है। जो 6 लोगों की मौत हुई है उनकी जानकारी की जा रही है। छत्तीसगढ़ उनके घर वालों से बात कर जा रही है। शव को दुद्धि अस्पताल में मोर्चरी में भिजवाया दिया गया है। घटना में घायलों को बेस्ट ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। परिवार वालों से संपर्क किया गया है उन्होंने बताया कि वो आ रहे हैं। हादसे में तीन घायलों में दो महिलाएं हैं एक पुरुष शामिल है। उसके घर वालों से इस बात की जानकारी मिल पायेगी कि यह कहां जा रहे थे।
मृतकों में रवि प्रकाश मिश्रा, क्रेटा कार मालिक, निवासी धवलपुर तहसील के पास, ज़िला बलरामपुर, छत्तीसगढ़,
उषा मिश्रा w/o ओम प्रकाश मिश्रा, निवासी धवलपुर तहसील के पास, ज़िला बलरामपुर, छत्तीसगढ़
गुड्डू निवासी बरईपुर, थाना नारायणपुर, ज़िला मिर्जापुर (ड्राइवर ट्रक नंबर MP66 H2033),
सने कादरी उर्फ सनाउल्लाह पुत्र असलम खलीफा निवासी बोहला जिला बलरामपुर (ड्राइवर क्रेटा),
दया शंकर पाल s/o छविनाथ पता तरावा, PS कछवा ज़िला मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश (ट्रक ड्राइवर हाइवा BR45GB1644)अथर्व मिश्रा s/o रवि प्रकाश मिश्रा, निवासी धवलपुर तहसील के पास, ज़िला बलरामपुर, छत्तीसगढ़
घायलों में प्रियंका मिश्रा w/o रवि प्रकाश मिश्रा, निवासी धवलपुर तहसील के पास, ज़िला बलरामपुर, छत्तीसगढ़, दिव्यांशु मिश्रा s/o रवि प्रकाश मिश्रा, निवासी धवलपुर तहसील के पास, जिला बलरामपुर, छत्तीसगढ़, दुर्गा देवी (मेड)।