Sonbhadra: चोरी की बड़ी वारदात आई सामने, नगद, सोने की जेवरात और चांदी की मूर्ति सहित कई कीमती सामान चोरी.
Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के प्रीतनगर वार्ड-04 क्षेत्र में भयंकर चोरी की घटना से पीड़ित परिवार सहित क्षेत्र में हड़कंप मच गया। नगद सहित सोने के गहने, चांदी की मूर्ति सहित अन्य कीमती सामानो पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घटना उस समय हुई ज़ब परिवार के सभी सदस्य तेरहवी कार्यक्रम में शामिल होने मिर्ज़ापुर जिला गया हुआ था।
सुबह ज़ब परिवार कार्यक्रम से लौटा तो चोरी की घटना देख आवाक रह गया। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची चोपन पुलिस ने बारीकीयों से जायजा लिया और पीड़ित परिवार से जानकारी इक्क्ठा की और आसपास के सीसीटीवी कैमरे की जांच की।
इस दौरान फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर घर की जांच पड़ताल की और फिंगर प्रिंट सहित कई आवश्यक चीजों का साक्ष्य इकट्ठा किया। मिले तहरीर के बाद पुलिस ने कहां चोरी की घटना का जल्द ही अनावरण कर किया जायेगा खुलासा। पीड़ित महिला कुसुम लता अग्रहरि ने चोरी की घटना के बारे में बताया कि लगभग 20 लाख की घर में चोरी हुई है।
चोरो द्वारा नगद सहित ज्वेलरी और अन्य कीमती पर हाथ साफ किया गया है। पीड़ित महिला ने बताया ये तो अभी अनुमानित चीज़े है अभी बहुत से चीजों को ध्यान से देखा नहीं गया है हो सकता है उसकी भी चोरी चोरों द्वारा की गई हो।
पीड़ित कुसुमलता ने बताया सोने के सामानों पर ज्यादा चोरों ने हाथ साफ किया हमारे घर पर कोई अनजान लोग आते नहीं थे। लेकिन किसी के चेहरे पर लिखा भी रहता की कौन चोर है। हमारी बहू की सोने की गहना ज्यादा चोरी हुई है। शादी में जाना था इसलिए गहना घर पर ही रखा था। अचानक से सांस की मृत्यु 19 तारीख को हो गई। मृत्यु की घटना सुन सभी लोग जल्दी में गाड़ी में बैठकर चले गए।
ध्यान नहीं रहा की ज्वेलरी लेकर जाए। वहा से लौटने पर जब घर में मैन गेट का ताला खोलकर घुसे तो कमरे के दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी। जैसे जैसे अंदर जाते गए सभी कमरे का ताला और लॉकर टूटा मिला। प्रत्येक रूम में कुछ न कुछ नगद रखा था और चांदी के मूर्ति सहित चांदी के बर्तन भी चोरों द्वारा चोरी किया गया। पीड़ित कुसुमलता की माने तो चोरों द्वारा एक-एक चीज खंगाल कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
लोहे के बक्से तक को खंगाला कर चोरी की गई। चोरो द्वारा नकली जेवरात को छोड़कर असली जेवरात ले जाया गया। इससे जाहिर होता है कि चोर शातिर और प्रोफेशनल थे। छोटे बच्चों के कान तक के छोटे कान के गहने तक को चोरों ने नहीं छोड़ा। पुलिस को लिखित सूचना दे दी गई है और पुलिस जांच में जुट गई है।