उत्तर प्रदेशक्राइमजिलेपूर्वांचल न्यूज़राज्यवायरल न्यूज़वाराणसीसोनभद्र

Sonbhadra News: सब्जी विक्रेताओं का फूटा गुस्सा, शक्तिनगर वाराणसी राज्यमार्ग पर सब्जी फेंक सड़क किया जाम, काटा हंगामा.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।

सोनभद्र। चोपन रेलवे की तानाशाही से परेशान सब्जी विक्रेता ने अपनी नाराज़गी जाताते हुए शक्तिनगर-वाराणसी राजमार्ग पर सब्जी फेंक कर अपनी नाराजगी जताई और रेलवे के खिलाफ प्रदर्शन किया। स्टेट हाईवे पर प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर पहुंची चोपन पुलिस ने सब्जी विक्रेताओं को समझा बुझाकर शांत कराया। दरअसल एक हफ्ते पहले रेलवे के रामलीला मैदान में सब्जी की दुकान लगा रहे दुकानदारों से रेलवे ने दुकान को खाली कराया था। उपजिलाधिकारी ओबरा और स्थानीय नेताओं के रेलवे अधिकारीयों से बात के आश्वासन पर सोमवार को फिर लगी दुकाने को रेलवे पुलिस द्वारा खाली करा दिया गया।

जिससे दुकानदार नाराज़ होकर रेलवे के खिलाफ सब्जी रोड पर फेककर जमकर प्रदर्शन किया। सब्जी विक्रेता ने बताया कि एक हफ्ता पहले रेलवे द्वारा सब्जी मंडी खाली कराया गया था और तीन दिन पहले इसी मामले को लेकर ओबरा एसडीएम नगर अध्यक्ष चोपन और मानिंद लोगों द्वारा आश्वासन दिया कि आप लोग सब्जी की दुकान लगाइए हम रेलवे से बात कर लेंगे। 2 दिन से सब्जी मंडी लग रहा था। सोमवार को रेलवे आरपीएफ पहुंची और दुकान को हटवा दिया। कच्चा माल हमरा पड़ा हुआ था और जो गांव के किसान सब्जी लेकर बेचने आए थे सब्जी को रोड पर डालकर कर रोड पर ही सांकेतिक प्रदर्शन कर चोपन रेलवे के खिलाफ विरोध जताया।

रोड पर प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची चोपन पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे सब्जी विक्रेता को समझाया तब जाकर लोगों ने प्रदर्शन समाप्त किया। आश्वासन दिया गया है कि उच्च अधिकारी से बात कर समस्या का हल निकाला जाएगा। सब्जी विक्रेता ने कहा अगर समस्या का हल नहीं हुआ तो हम लोग कर भी क्या सकते हैं हम लोग दबे कुचले लोग हैं। आज रोजी-रोटी के लिए फुटपाथ पर बैठे हैं दो घण्टे बैठते हैं उसके बाद अपने घर को चले जाते हैं। दुकानदारों ने कहां रेलवे रामलीला मैदान में पूर्व की भाति अस्थाई दुकान लगाने दे। जिससे गरीब दुकानदारों का और उनके परिवार का भरण पोषण हो सके।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लोगों द्वारा सब्जी की दुकान लगाई गईं थी जिसे रेलवे विभाग द्वारा आज भी हटा दिया गया। इस बात से नाराज होकर कुछ सब्जी विक्रेता सड़क से सब्जी मंडी तक इकट्ठा होकर सड़क पर बैठ गए। जिन्हें समझा बुझाकर सड़क से हटाया गया। मामले को लेकर उपजिलाधिकारी ओबरा को अवगत कराया गया। जिस पर तहसीलदार ओबरा अपने साथ क्षेत्रीय लेखपाल को लेकर मौके पर आए। निष्कर्ष निकला कि सभी एकत्रित सब्जी विक्रेताओं को रेलवे विभाग के अधिकारियों के समक्ष आज शाम से लेकर कल तक वार्ता कर अवगत कराया जायेगा। वार्ता के बाद सभी सब्जी विक्रेता हट गए है। मामले को लेकर मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। किसी प्रकार की कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!