Sonbhadra News: झोपडी को तोड़ते हुए सिलेंडर लदी ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलटी, केबिन में फंसा चालक.
Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
अनपरा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक (MH04MH0236) ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक झोपड़ी को तोड़ते हुए गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में ट्रक के चारों पहिए ऊपर की तरफ हो गए।
जिससे चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया। घटना शाम करीब 8 बजे सिदहवा गांव के पास हुई, जहां बृजेश गुप्ता पुत्र राजेंद्र गुप्ता की झोपड़ी को क्षतिग्रस्त करते हुए ट्रक खाई में पलट गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दो JCB मशीनों और स्थानीय नागरिकों की मदद से पुलिस ने चालक को सुरक्षित बाहर निकाला।
घायल चालक की पहचान अजय वर्मा पुत्र दक्षराज के रूप में हुई, जो गोंडा जिले के मूर्तिहवा थाना क्षेत्र के डोंगवा बिलालपुर का निवासी है। उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डिबुलगंज में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार, ट्रक अनपरा की तरफ से आ रहा था जब ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि इस बड़े हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई।