Chandauli News: आईजीआरएस पर शिकायत के निस्तारण में जिले में सकलडीहा तहसील ने हासिल किया पहला स्थान.
![सकलडीहा एसडीएम अनुपम मिश्रा](https://purvanchalbhaskar.in/wp-content/uploads/2024/09/sdm-sakaldiha-780x470.jpg)
Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। आईजीआरएस के निस्तारण में जिले में सकलडीहा तहसील ने पहला स्थान हासिल किया है। जिले में 86.67 प्रतिशत के साथ पाँचों तहसील में टॉप पर है। इस उपलब्धि पर सकलडीहा एसडीएम अनुपम मिश्रा ने तहसील कर्मियों की टीम वर्क और मेहनत की सराहना की है। उनका कहना है कि सभी के सहयोग से ही यह संभव हो पाया है। जनवरी माह का प्रदेश स्तरीय आईजीआरएस शिकायतों का निस्तारण की समीक्षा के दौरान तहसील सकलडीहा 86.67 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर है। जबकि चकिया 80 प्रतिशत के साथ दूसरे, तो वहीं नौगढ़ तहसील 71.11 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है। चंदौली 68.89 के साथ चौथे स्थान पर है। मुगलसराय पाँचवे स्थान पर 64.44 के साथ है। एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि अच्छे टीम वर्क का यह परिणाम है। तहसील में आने वाली सभी शिकायतों का टीम गठित कर समयबद्ध निस्तारण प्राथमिकता रहती है। हर शिकायत की मॉनिटरिंग बराबर की जाती है। आगे और भी बेहतर कार्य करने के लिए राजस्वकर्मियों और अधिकारियों को निर्देशित किया।