Chandauli News: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, परिजनों में मचा कोहराम.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव के समीप नेशनल हाईवे पर गुरुवार की शाम करीब सात बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार रघुवंश उपाध्याय की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के कसवढ गांव निवासी रघुवंश उपाध्याय किसी कार्यवश अपनी बाइक से बनारस की ओर जा रहे थे। रेवसा गांव के समीप वे पहुंचे ही थे कि अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए। इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।