Chandauli News: ब्लास्टिंग कूप निर्माण में हो रहा है बड़ा खेल, ठेकेदार द्वारा मानक पुरे किए बिना ही कूप निर्माण का काम किया जा रहा है पूरा.

Story By: मदन मोहन, नौगढ़ तहसील।
चंदौली। नौगढ़ तहसील क्षेत्र में काफी संख्या में ब्लास्टिंग कूप (कुआँ) का निर्माण किया जा रहा है। इन कूप का निर्माण कार्य लघु सिंचाई विभाग द्वारा कराया जा रहा है। विभाग के द्वारा यह कार्य ठेकेदारी व्यवस्था में कराया जा रहा है। ठेकेदार मनमानी तरीके से मानक को ध्यान में न रखते हुए निर्माण कार्य पूरा कर रहे हैं।

इस संबंध में डुमरिया गांव के कूप निर्माण कराने वाले स्वामी वीरेंद्र ने बताया कि मेरे कुएँ का निर्माण ठेकेदार द्वारा बिना मानक को पूर्ण किए ही कराया जा रहा है। वीरेंद्र ने बताया कि जब उन्होंने ठेकेदार से बात की तो ठेकेदार ने कहा कि आपको जहां जाना है और जो करना है, जितने आवेदन करना है, आप कर दीजिए, पर मैं कार्य को नहीं रोकूंगा और इसी प्रकार करता रहूंगा।

इस संबंध में लघु सिंचाई विभाग के AE रामजी ने बताया कि संबंधित समस्याओं का अवलोकन कर स्थिति को प्रकाश में लाया जाएगा। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। बड़ी बात यह है कि प्रदेश की योगी सरकार सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करती है। लेकिन जिले के इलाके में ठेकेदार जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। आखिर कब तक यह मनमाना रवैया चलता रहेगा? ग्रामीणों की बातों को अनसुना किया जाएगा?