Chandauli News: अज्ञात कारणों से मकान में लगी आग में गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक, सड़क पर आया परिवार.

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। इलिया थाना क्षेत्र के खोजापुर गांव में चंद्रशेखर चौहान के करकट नुमा मकान में सोमवार मध्याहन तीन बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास से समरसेबल चलाकर आग को बुझाया गया, मगर तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था। बताते चलें कि चंद्रशेखर चौहान का परिवार सोमवार के दिन मध्यान के समय बगल के पशुओं को चारा डाल रहा था, उसी वक्त लगभग 3 बजे दिन में करकट नुमा मकान में आग लग गई।

आग की उठती लपटें एवं धुएं के कारण परिवार के सदस्य शोर मचाने लगे, तब तक आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों के अथक प्रयास से समरसेबल चलाकर घंटों बाद आग बुझाने में कामयाबी मिली, तब तक मकान के अंदर रखा 6 बोरा गेहूं, 3 बोरा सरसों, खाद्य सामग्री, चौकी, बर्तन सब कुछ जलकर खाक हो गया। ग्राम प्रधान गुड़िया देवी ने तहसील प्रशासन को सूचना देते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।