Chandauli News: महाकुंभ से वापस लौट रही श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, पांच श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल, चालक को नींद आने से हुआ हादसा.

Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा।
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के बरठी कमरौर स्थित मेडिकल कॉलेज के समीप नेशनल हाइवे-19 पर प्रयागराज कुंभ से स्नान कर वापस आ रहे तीर्थ यात्रियों की ब्रेजा गाड़ी असंतुलित होकर पीछे से ट्रक के अंदर घुस गई, जिससे वाहन में सवार पांचों तीर्थ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चीख-पुकार मच गई,

जिस पर आसपास के काफी लोगों ने पहुंचकर किसी तरह घायलों को गाड़ी से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में सभी घायलों को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। सभी श्रद्धालु बिहार राज्य के औरंगाबाद क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं। घायलों में दो महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र के बरठी कमरोर गांव के मेडिकल कॉलेज के पास सोमवार को प्रयागराज कुंभ से स्नान कर औरंगाबाद, बिहार के निवासी तीर्थ यात्री ब्रेजा कार से अपने घर वापस जा रहे थे। चालक को अचानक झपकी लगने के फलस्वरूप गाड़ी पीछे से ट्रक में जाकर घुस गई। जिससे ब्रेजा गाड़ी में सवार सभी पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और दुर्घटना के बाद चीख-पुकार मच गई।

आसपास के लोग दौड़कर सभी घायलों को गाड़ी से रेस्क्यू करके बाहर निकालने लगे। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को गंभीर हालत में डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।