Sonbhadra News: वन विभाग बना मुकदर्शक, कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत.

Story By: राजेश तिवारी, कोन।
सोनभद्र।
वन रेंज कोन के अंतर्गत ग्राम पंचायत बागेसोती के चौमास में कुछ अतिक्रमणकारियों द्वारा वन विभाग की भूमि पर मदरसा के बाउंड्री वाल निर्माण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद स्थानीय निवासी विनोद कुमार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाने के साथ संबंधित लोगों के खिलाफ कारवाई करने की मांग की है। गौरतलब है कि वन रेंज कोन इन दोनों वन भूमि पर अतिक्रमण व पेड़ों की कटान और अवैध बालू परिवहन को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है।

जिसका ताजा उदाहरण बागेसोती के चौमास में मदरसा से सटा बाउंड्री बाल निर्माण सहित अंतर राजीय बॉर्डर सहित बड़ाप्, धरनवा बॉर्डर, मिश्री, हर्रा सेक्शन सहित अन्य क्षेत्रों में वनभूमि पर कब्जा बदस्तूर जारी है। नाम न छापने की शर्त पर लोगों ने बताया कि क्षेत्र में बबूल की पेड़ की कटान के आड़ में कीमती पेड़ों की कटान लगातार जारी है। जिसमें वन विभाग तमासबीन बना हुआ है। जिसकी शिकायत समय-समय पर स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग को अवगत कराया जाता रहा है। यहां तक कि मदरसा के बाउंड्री वाल के निर्माण संबंधित शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल सहित वन विभाग के संबंधित विभाग को सूचित किया, लेकिन वन विभाग कार्रवाई के नाम पर मूकदर्शक बना हुआ है। जिससे वन विभाग के प्रति लोगों में आक्रोश व्याप्त है और स्थानीय लोगों ने वन रेंज कोन की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है।