Sonbhadra News: उचित दर कोटे की दुकान के चयन के बाद भी समुह की महिलाओ को नहीं मिला कोटे की दुकान, परेशान महिला लगा रही दर दर गुहार.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
कोटे की दुकान की चयन के बाद भी समुह को कोटे की दुकान संचालित करने का आदेश नहीं मिलने पर समुह की महिलाएं बीफर गईं और गुरुवार को कलेक्ट्रेट में एकजुट होकर समुह की महिलाओ द्वारा प्रदर्शन किया गया। दरअसल विकास खंड रॉबर्ट्सगंज के ग्राम पंचायत कतवरिया गांव में समुह की महिलाओं को रिक्त कोटे की दुकान देने की क्वायद में व्यक्तिगत प्रभाव बड़चढ़कर देखने को मिल रहा है। गांव के प्रधान अपने प्रभाव से हुए कोटे चयन को दबाने की कोशिश कर रहा है। आरोप है की खुली बैठक में अधिकारी द्वारा सारी औपचारिकता पूरी करने के बाद डा० भीमराव अम्बेडकर स्वयं सहायता समुह कतवरिया का चयन किया गया और कोटा देने की बात कही गईं थी। जिसके उपरान्त सभी कार्यवाही पूर्ण कराते हुए और शासनादेश को पढ़कर सुनाते हुए नियमानुसार पात्र समुह जो खुली बैठक में घोषणा की गई। लेकिन सब कुछ होने के बाद भी प्रधान द्वारा फ़ाइल पर साइन नहीं किया जा रहा।

समुह की महिलाओ का आरोप है कि प्रधान नहीं चाहते कि उक्त कोटे की दुकान हमारे समूह को मिले, जिस वजह से वो फ़ाइल पर साइन नहीं कर रहे। खण्ड विकास अधिकारी महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही दिया जायेगा। लेकिन अभी तक कोई अग्रिम कार्यवाही नहीं हुईं जिससे महिलाएं परेशान है। इस वजह से आज हम लोग जिला अधिकारी के पास अपना प्रार्थना पत्र लेकर आए हैं। समुह की सदस्य पूनम कुमारी ने बताया कि कटवरिया ग्राम में समुह की कोटे की दुकान का चयन 31 जनवरी को खुली बैठक में की गई थी। वहां पर संबंधित खण्ड विकास अधिकारी भी गए थे, कोटे की दुकान की मीटिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रधान सिग्नेचर नहीं किये और उठ के वहा से चले गए। अपनी मांगों को लेकर कई बार ब्लॉक पर आये लेकिन सुनवाई नहीं हुई। कई बार एप्लीकेशन देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। जिला अधिकारी को एक बार ज्ञापन दिया जा चुका है दोबारा यहां पर ज्ञापन देने आए हैं। लेकिन मीटिंग में चले गए हैं। हमारी मांग है जो कोटे का चयन हो चुका है। हमारे समुह में कोटा आया है तो वो मिलना चाहिए। उसको दबाने की कोशिश किया जा रहा है।