Chandauli News: बहन के देवर से हो रहे विवाद के दौरान युवती ने लगाई कुएं में मौत की छलांग, मृतका की बहन और उसका देवर मौके से फरार.

Story By: अजीत जायसवाल, बबुरी।
चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के बौरी गांव के समीप बाराडीह एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में कूदकर जान दे दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। गांव वालों की मानें तो बहन के देवर से झड़प के बाद युवती ने कुएं में छलांग लगाई थी। इस दौरान मृतका की बहन और उसका देवर मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

जानकारी के अनुसार बौरी गांव निवासी राजकुमार की बेटी नेहा का विवाह चार वर्ष पूर्व भरछां गांव निवासी पिंटू से हुआ था। दोनों की एक डेढ़ वर्ष की बेटी जान्हवी भी है। नेहा 10 फरवरी को अपने मायके आई हुई थी। ग्रामीणों की मानें तो गुरुवार की दोपहर नेहा बौरी पांडेयपुर मार्ग पर बाइक सवार अपनी बहन के देवर के साथ वाद विवाद करते हुए बाराडीह गांव के पास पहुंची। इस बीच एक कुएं के पास दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। अचानक नेहा ने कुएं में छलांग लगा दी। नेहा को कुएं में कूदता देख उसकी बहन का देवर मौके से फरार हो गया।

घटना को देख मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इस बीच ग्रामीणों से सूचना पर नेहा के परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। इस बीच ग्रामीणों की सूचना पर बबुरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार तिवारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने कुएं से नेहा के शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतका नेहा के शव को देख परिजन दहाड़े मारकर रोने-बिलखने लगे।