Sonbhadra News: मां शीतला मंदिर का हुआ शिखर पूजन, धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा.

Story By: अखिलेश गुप्ता, रामगढ़।
सोनभद्र।
चतरा क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ कस्बे में बुधवार को पुरानी बाजार माता शीतला मंदिर का शिखर पूजन व शिखर शोभायात्रा निकाली गईं। रामगढ़ के प्रधान बलराज मौर्य ने द्वारा बड़ी ही धूमधाम से माता शीतला का पूजन किया गया और आरती में शामिल होने के बाद सभी भक्तों के साथ पुरानी बाजार रामगढ़ से राजा साहब पेट्रोल पंप से होते हुए हुए यात्रा निकाली गईं।

पन्नूगंज सब स्टेशन से ब्लॉक रोड तक डीजे के धून के साथ नाचते गाते शोभायात्रा जुलुस मे शामिल होकर निकाली गई। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम रहे। जिसमें सुरक्षा व्यवस्था में पन्नूगंज सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इस्लाम खां, सब इंस्पेक्टर सदरु जमा, सब इंस्पेक्टर सोहन सिंह अपने पुलिस टीम के साथ शोभायात्रा में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते दिखे।

इस मौके पर उपस्थित भाजपा चतरा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र बिन्द, अखिलेश गुप्ता पत्रकार, राजेश केसरी व्यापार मंडल अध्यक्ष, सतीश झा, गुप्तेश्वर शाह, बनारसी मोर्य, उमेश मोर्य, सुधीर, जितेंद्र मोर्य, मुन्ना विश्वकर्मा, वीर बहादुर मोर्य, मिंटू गुप्ता, राजेश गुप्ता, इंद्रेश गुप्ता, अनिल गोंड, सुग्रीव यादव, अंकित सिंह राठौड़, शिव गोविंद उमर वैश्य, राम सिंहासन, सहित क्षेत्र के संभ्रांत जन मौजूद रहे।