Chandauli News: तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर मासूम छात्र की दर्दनाक मौत.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। सदर कोतवाली के केशवपुर गांव में बुधवार की सुबह गोल्डेन फ्यूचर एकेडमी के छात्र शिक्षक के साथ सड़क पर टहलने के लिए निकले हुए थे। कुचमन स्टेशन की ओर से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप की चपेट में आकर एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। आरोप है कि घटना के बाद विद्यालय प्रबंधन की ओर से बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल नहीं ले जाया गया। हास्टल में बच्चे को सुला दिए जाने पर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। काफी संख्या में ग्रामीण हास्टल पर पहुंचकर जमकर हो हल्ला मचाया। मौके पर पहुंचे सीओ राजेश कुमार राय ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। तहरीर लेकर छात्र के शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई में जुट गए।

जानकारी के अनुसार सेवखर खुर्द गांव के राजेश शर्मा के दो पुत्र युवराज और योगेश तथा तीन पुत्रियां लक्ष्मी, खुशी और गीतांजलि हैं। 8 वर्षीय युवराज शर्मा गांव से तीन किलोमीटर दूर केशवपुर गांव में गोल्डेन फ्यूचर एकेडमी में कक्षा दो का छात्र था। साठ हजार रुपये सालाना देकर बच्चे वहीं पढ़ते और रहते हैं। सुबह स्कूल के प्रबंधक के साथ बच्चे गांव की सड़क पर सुबह टहलने के लिए निकले हुए थे। इसी बीच कुचमन रेलवे स्टेशन की ओर से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप की चपेट में आने से छात्र सौ मीटर तक घसीटता रहा। ग्रामीण और बच्चे वाहन को पकड़ने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन मौके का फायदा उठाते हुए पिकअप चालक वाहन सहित फरार हो गया।

ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधक की ओर से बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल न ले जाने और हास्टल में बच्चे को रखे रहने पर ग्रामीणों में गुस्सा फूट पड़ा। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हास्टल पर पहुंचकर जमकर हो हल्ला मचाया। सूचना पर पहुंचे सीओ राजेश कुमार राय ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजनों की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई में जुट गए। इस बाबत सीओ राजेश कुमार राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सदर कोतवाल राजेश सिंह, राकेश यादव, प्रमोद यादव, अवधेश शर्मा, राजू सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।