Chandauli Video: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के लिए एक बार फिर देवदूत बने आरपीएफ जवान, दो यात्रियों की बचाई जान.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की सुनामी ने रेल प्रशासन को पसीने छुड़ा दिए हैं। बावजूद इसके आरपीएफ जवान लगातार अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद कर्तव्य का भली-भांति निर्वहन करते हुए महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की मदद भी कर रहे हैं।
इस दौरान एक बार फिर आरपीएफ जवान श्रद्धालु यात्रियों के देवदूत बनकर आए और दो यात्रियों की जान बच गई। यह पूरा मामला डीडीयू जंक्शन की सुरक्षा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

दरअसल, बुधवार की दोपहर में ट्रेन पर चढ़ते समय गिर रहे दो यात्रियों की आरपीएफ जवानों ने जान बचाई। डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेन खुली। इस दौरान एक महिला यात्री चलती ट्रेन से गिरने लगी।

प्लेटफार्म संख्या एक पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान ने दौड़कर ट्रेन से गिर रही महिला को सहारा दिया और प्लेटफार्म पर खींच लिया। इस तरह महिला यात्री की जान बच गई। इस दौरान महिला काफी डर गई और खुद को संभालते हुए आरपीएफ जवान को धन्यवाद दिया।

वहीं प्लेटफार्म संख्या तीन पर चलती ट्रेन से उतरते समय एक श्रद्धालु का पैर फिसल गया और वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गिरने लगी। प्लेटफार्म पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ महिला सब इंस्पेक्टर अर्चना मीणा ने महिला यात्री को प्लेटफार्म पर खींच लिया और इस तरह पुरुष यात्री की जान बच गई।