Sonbhadra News: अज्ञात व्यक्ति का नहर में तैरता हुआ मिला शव, शिनाख्त कराने में जुटी पुलिस।

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के बड़गाँव स्थित बंजरिया नहर में गुरुवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने नहर में तैरते शव को देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नहर से बाहर निकलवाया।

शव की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की गई। काफी प्रयास के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी। रॉबर्ट्सगंज थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। मृतक की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।