Sonbhadra News: संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ की मौत से हड़कंप, मृतक के परिजनों ने हत्या की जताई आशंका.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के भरौली गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ उम्र व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को भोर में भरौली गांव निवासी शंकर कोल (55) पुत्र स्वर्गीय रामनाथ अपने घर के बाहर ओसार में सो रहा था। भोर में कुछ तेज आवाज सुनकर पड़ोस व घर के लोग जागे तो वह घर के द्वार से दस कदम की दूरी पर लहूलुहान स्थिति में पड़ा मिला।

घायल अवस्था में उसे एम्बुलेंस व पीआरबी पुलिस के मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल ले जाया गया। गंभीर चोट लगने के कारण डाक्टर गौरव कुमार सिंह ने प्राथमिक उपचार करने के बाद तत्काल जिला अस्पताल के लिए उसे रेफर कर दिया। बताया गया कि जिला अस्पताल से बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, ट्रामा सेंटर पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि घटना के वक्त रात में किसी व्यक्ति ने 112 डायल कर सूचना दी थी जिस पर चौकी इंचार्ज अजय कुमार श्रीवास्तव मय फोर्स मौके पर पहुंचे थे। जहां किसी पिकप/वाहन के धक्के से इस तरह की घटना घटित होने का मामला सामने आया।

बताया गया कि शंकर गंभीर रूप से घायल हुआ था। और घोरावल से लोढ़ी होते हुए ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। सुबह चर्चाओं में रहा कि शंकर कोल की जमीन घुवास गांव में भी थी, जिसे किसी ने अनपढ़ होने का फायदा उठाते हुए लिखवा लिया। इस तरह के प्रकरण में विवाद की स्थिति भी कुछ सामने आने लगी। मृतक के परिजनों ने हत्या किए जाने का अंदेशा जाहिर किया है। एसएचओ ने बताया कि फिलहाल शव का पोस्टमार्टम ट्रामा सेंटर वाराणसी में गुरुवार को दोपहर किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो जाएगा।