Chandauli News: शराब पीने के दौरान दो मजदूरों में मारपीट, पुलिस को सूचना दिए बिना रिलायंस कर्मचारियों ने मजदूर को वाराणसी में कराया भर्ती, मौत.

Story By: मदन मोहन, नौगढ़ तहसील।
चंदौली। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के जरहर गांव स्थित रिलायंस बायो गैस एजेंसी में दो मजदूरों में सोमवार को हुई मारपीट की घटना में घायल एक मजदूर को वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहां पर इलाज के दौरान बुधवार को मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के अनुसार चकरघट्टा थाना क्षेत्र के जरहर गांव के समीप रिलायंस बायोगैस की फैक्ट्री का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ के मजदूर काम करने के लिए आए हुए हैं।

सोमवार को झारखंड के गढ़वा जिले के अरसली उत्तरी गांव निवासी राजेश राम की साथी मजदूर के साथ मारपीट हो गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। रिलायंस के कर्मचारियों ने आनन-फानन में घायल मजदूर को सीधे वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया। जहां पर इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर मृतक मजदूर के परिजन मौके पर पहुंच गए। वहीं वाराणसी जिले की लंका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की सूचना चकरघट्टा थाने की पुलिस को दे दी।

इस संबंध में चकरघट्टा थानाध्यक्ष भूपेंद्र निषाद ने बताया कि सोमवार को दोनों मजदूरों की आपस में मारपीट हुई थी। बिना थाने को सूचित किए रिलायंस के कर्मचारियों ने राजेश राम को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था। जहां पर इलाज के दौरान राजेश राम की मौत हो गई। वाराणसी पुलिस की सूचना पर चकरघट्टा पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।