Sonbhadra News: राबर्ट्सगंज पुलिस और एसओजी की सयुक्त टीम को बड़ी सफलता, अवैध गांजे की खेप समेत 4 तस्कर गिरफ्तार.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
राबर्ट्सगंज पुलिस और एसओजी की सयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढी स्थित मम्मी के ढाबा के पास से तस्करों को वाहन चेकिंग के दौरान 4 तस्करों गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए तस्करों के कब्जे से 33 किलोग्राम अवैध गांजा भी बरामद हुआ है। अवैध गांजे की खेप सहित पाइलेटिंग करने वाली 2 वाहनों को भी पुलिस ने किया जब्त करने की कार्रवाई की है। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि उड़ीसा राज्य से गांजा की तस्करी कर यूपी के वाराणसी में खुद गांजा बेचने का करते है।

एडिशनल एसपी कालू सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि दो गाड़ियों से तस्कर अवैध गांजे की खेप तस्करी कर लाई जा रही है। एक गाड़ी में गांजा रखा हुआ था तो दूसरी गाड़ी में तस्कर पाईलेटिंग कर रहे थे। इसी सूचना के आधार पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस संग एसओजी और सर्विस लाइंस की टीम ने लोहड़ी स्थित मम्मी का ढाबा के पास उनको ट्रैक कर तलाशी ली तो एक वेन्यू गाड़ी से पाईलेटिंग की जा रही थी और दूसरी अर्टिगा वाहन में 33 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है। चार तस्कर पकड़े गए हैं उनके पास से 33 किलो गांजा बरामद हुआ है।

पकड़े गए तस्करों ने बताया कि उड़ीसा के सम्भलपुर से गांजे की खेप लाकर वाराणसी जा रहे थे। बनारस में तस्कर खुद ही गांजा बेचने का काम करते हैं। इनका पुलिस द्वारा आपराधिक रिकॉर्ड खांगला जा रहा है कि पूर्व में यह जेल गए हैं कि नहीं। गांजे की अनुमानित कीमत 6 लाख 60 हज़ार रुपये आंकी गई है जबकि गाड़ी की कीमत 20 लाख बताई जा रही है। कुल 26 लाख 60 हज़ार की संपत्ति बरामद हुई है। एक अभियुक्त वांछित भी है। तस्करों द्वारा गांजा को छुपाने के लिए गाड़ी में कट बनाकर रखा था। लेकिन पकड़ते समय गाड़ी के सीट पर ही अवैध गांजा रखा मिला था। अपराधियों को रिकॉर्ड करने के लिए बनारस पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है।