Sonbhadra News: संदिग्ध परिस्थिति में घर में मिला बुजुर्ग का शव, गांव में सनसनी.

Story By: विकास कुमार हलचल, ओबरा।
सोनभद्र।
ओबरा कोतवाली क्षेत्र ग्राम पंचायत पनारी के टोला कासपानी में संदिग्ध परिस्थिति में घर में बुजुर्ग का शव मिलने से गांव में सनसनी फ़ैल गईं। नाक पर चोट के निशान और खून के छींटे मिलने से वृद्ध की हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना को क्षेत्र में हड़कंप की स्थित देखने को मिली। सूचना मिलते ही ओबरा थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचे और मौका मुआयाना के बाद उच्च अधिकारियो को मामले से अवगत कराया जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की बाबत सभी चीज़ों का बारीकीयों से निरिक्षण किया। कालू सिंह ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस जांच में जुट गईं।

वही एडिशनल एसपी ने बताया कि कासपानी ग्राम सभा पनारी में 55 वर्षीय शिव कुमार पुत्र जोखन का शव पड़ा हुआ है। इस सूचना पर पुलिस और उच्च अधिकारी मौके पर आए। शव को गहराई से देखा गया तो नाक पर थोड़ी चोट की निशान मिले है। मृतक अकेले ही निवास करता था। कालू सिंह ने बताया मृतक मूलतः 15 किलोमीटर दूर ग्राम खरहरा थाना जुगैल के रहने वाला हैं। उनके परिवार में पत्नी बच्चे कोई नहीं है। चार भाई हैं जो गांव में ही रहते हैं। शव को पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेजा जा रहा है और पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।