उत्तर प्रदेशजिलेपूर्वांचल न्यूज़प्रशासनिकराज्यवाराणसीसोनभद्र

Sonbhadra News: शुरू हो गईं UP BOARD परीक्षा, परीक्षार्थियों का फूल और माथे पर तिलक लगा कर किया गया भव्य स्वागत.

Story By: विकास कुमार हलचल।

सोनभद्र। जिले में 24 फरवरी से यूपी बोर्ड परीक्षा की परीक्षा शुरू हो गई। जिसको लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है। बता दे की यूपी बोर्ड की परीक्षा दो पालियों में होगी पहली पाली सुबह 8:30 से 11:45 तक होगा तो वहीं दूसरी पाली में 2:00 से 5:00 तक होना सुनिश्चित है।

अगर कोई परीक्षार्थी समय से नहीं पहुंचा तो फिर उसकी परीक्षा छूट जाएगी। बोर्ड परीक्षा से पहले पर साथियों का बाकायदा चेकिंग अभियान अध्यापकों द्वारा चला। परीक्षार्थी कैंपस में जाते ही अपना रोल नंबर और रूम देखने के बाद रोल नंबर के हिसाब से अपनी सीट पर बैठे।

परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए विभाग पुरी तैयारियां कर चुका है। ग्रामीण अंचलों और दुरस्त क्षेत्रों में में शिक्षा विभाग में खास इंतजाम किए हैं। जिले में परीक्षा के लिए इस बार 77 केंद्र बनाए गए हैं।हाईस्कूल और इंटर के 46750 परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे। हाईस्कूल में 26242 और इंटर में 20508 छात्र-छात्राओं के लिए बने परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं को दुरूस्त किया गया है।

परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए विभाग जुटा है, विभाग किसी भी तरह की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है। जिसके लिए जिले को चार जोन में बांटते हुए सभी तहसीलों के एसडीएम को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जबकि चार जोन को 12 सेक्टर में बांटा गया है। संबंधित इलाके के दस बीईओ और दो बीडीओ को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

साथ ही जिला स्तर पर सात सचल दल बनाए गए हैं। इन टीमों का नेतृत्व डीआईओएस, बीएसए, डायट प्रवक्ता, डीसी, वित्त लेखाधिकारी, दो राजकीय स्कूलों के प्राचार्य करेंगे। इसके साथ ही मंडलीय पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। उन्हें परीक्षा पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से निपटने के लिए शासन स्तर से राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक को भी तैनात किया गया है।

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। इस परीक्षा में किसी तरह की सेंधमारी न होने पाए, इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से खास तैयारियां की गई हैं। यूपी में बोर्ड परीक्षा पहली बार सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-2024 के तहत कराई जा रही है। अधिनियम के तहत सॉल्वर गिरोह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

जिसमें 1 करोड़ जुर्माना और आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है। शिक्षा विभाग ने यूपी बोर्ड परीक्षा में कही भी कोई गड़बड़ी की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है। राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम लखनऊ के लिए 18001806607, 18001806608 और प्रयागराज के लिए 18001805310, 18001805312 नंबर है।

इसके अलावा ईमेल आईडी UPMSPEXAM2025@GMAIL.COM और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मेटा (फेसबुक) पर UPMSPEXAM, X पर @UPMSPEXAM2025 और वॉट्सएप नंबर 9250758324 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!