उत्तर प्रदेशचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़बिहारराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

Chandauli News: राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह का एक और प्रयास लाया रंग, धीना स्टेशन पर रुकेगी हावड़ा-अमृतसर और फरक्का एक्सप्रेस.

Story By: विवेकानंद केशरी।

चंदौली। धीना स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर धीना स्टेशन से सटे सैकड़ों गांवों के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। कोरोना काल के दौरान बंद हुई हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस (13005/13006) और फरक्का एक्सप्रेस (15733/15734) का ठहराव अब पुनः धीना रेलवे स्टेशन पर होगा। राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह के निरंतर प्रयास और पत्राचार को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा सांसद को पत्र भेजकर दोनों ट्रेनों के ठहराव की जानकारी दी। राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने 6 फरवरी को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर धीना रेलवे स्टेशन पर इन महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी। सांसद ने इस बात पर जोर दिया कि कोरोना महामारी के दौरान ये ट्रेनें बंद हो गई थीं, जिससे स्थानीय यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। रेल मंत्रालय ने सांसद दर्शना सिंह की मांग को गंभीरता से लेते हुए इन ट्रेनों के ठहराव को पुनः बहाल करने का निर्णय लिया है। जल्द ही रेलवे की ओर से इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की जाएगी और नई समय-सारिणी जारी की जाएगी।

धीना स्टेशन पर हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस और फरक्का एक्सप्रेस के ठहराव से क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। खासतौर पर इस क्षेत्र के वो यात्री जो कोलकाता, बिहार, पंजाब और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों के लिए सफर करते हैं, उनके लिए यह एक महत्वपूर्ण निर्णय साबित होगा। जैसे ही धीना और आसपास के गांवों के लोगों को इस बात की जानकारी हुई तो स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। व्यापारियों, छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और आम यात्रियों ने सांसद दर्शना सिंह के इस प्रयास की सराहना की है। लोगों का कहना है कि इससे यात्रा की सुविधा बढ़ेगी और समय व धन की बचत होगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे सैकड़ों गांव जुड़े हुए हैं और हजारों यात्रियों को लाभ होगा।

स्थानीय लोगों ने कहा कि इससे पहले भी कई जनप्रतिनिधियों द्वारा धीना स्टेशन पर ट्रेन स्टॉपेज की मांग की जा चुकी थी, लेकिन राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह के अथक और प्रभावी प्रयास से यह संभव हो सका है। क्षेत्र की जनता ने राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह को धन्यवाद दिया और योगी-मोदी की डबल इंजन सरकार को भी धन्यवाद दिया है। वहीं राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने जनपद की जनता को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र की रेल सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगी। आने वाले दिनों में अन्य बंद पड़ी ट्रेनों और सुविधाओं को पुनः बहाल करने के लिए वे रेलवे अधिकारियों से चर्चा करेंगी। सांसद दर्शना सिंह ने ट्रेन स्टॉपेज को लेकर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया और कहा कि डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश दिन प्रतिदिन मजबूत हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!