Sonbhadra News: पुलिस के हाथ लगी सफलता, दो शराब तस्कर गिरफ्तार.

Story By: विकास कुमार हलचल, ओबरा।
सोनभद्र।
ओबरा पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। तस्करों द्वारा बिहार ले जा रही अवैध शराब की खेप को पुलिस ने डाला रेलवे क्रॉसिंग से वाहन सहित धर दबोचा। वाहन की जांच में पाया गया कि डाले के नीचे एक विशेष गुप्त बॉक्स बनाया गया था।

इसे लोहे की चादर से ढका गया। पुलिस ने 30 पेटी से ज्यादा की अंग्रेजी शराब बरामद की है। साथ ही अवैध शराब के कारोबार में लिप्त दो अंतरराजिया तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर डाला रोड रेलवे क्रासिंग के पास रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र से बिहार तस्करी कर के अवैध रुप से ले जा रहे मुजफ्फरपुर के विपिन कुमार यादव और वैशाली के अंकित कुमार यादव को गिरफ्तार किया है।

पिकअप वाहन (BR 06 GG 1542) में शराब की तस्करी कर रहे थे। वाहन की जांच में पाया गया कि डाले के नीचे एक विशेष गुप्त बॉक्स बनाया गया था। इसे लोहे की चादर से ढका गया था। बरामद शराब में 1765 टेट्रा पैक अफिसर्स च्वाइस विस्की और 8 PM ब्रांड की 180 ML पैक, साथ ही 21 बोतल 750 ML की अंग्रेजी शराब शामिल है।

पूछताछ में पता चला कि यह शराब रॉबर्ट्सगंज निवासी उपेन्द्र कुमार सिंह द्वारा हाजीपुर वैशाली बिहार के छोटू और विशाल यादव के साथ मिलकर भेजी जा रही थी।