Chandauli News: तेलंगाना में हुए टनल हादसे में फंसे जूनियर इंजीनियर के घर पहुंचे एसडीएम, परिजनों को दिया हर संभव सहयोग का भरोसा.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। सकलडीहा तहसील क्षेत्र के मांटी गांव निवासी जूनियर इंजीनियर श्रीनिवास सहित आठ मजदूर बीते शनिवार को तेलंगाना के टनल में चल रहे सुरंग के धस जाने से फंसे हुए हैं। सकलडीहा एसडीएम अनुपम मिश्रा दलबल के साथ मांटी गांव पहुंचकर परिजनों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया है। घटना को लेकर परिजनों में खलबली मची हुई है।

आपको बता दें, मांटीगांव निवासी श्रीनिवास तेलंगाना में जयप्रकाश एसोसिएट लिमिटेड के श्री श्रलम टनल प्रोजेक्ट (एसएलबीएस) में मैकेनिकल इंजीनियर पद पर काम करते हैं। बीते शनिवार को तेलंगाना के डोमल पेंटा गांव, जिला कूरनूल में एक सुरंग के धस जाने से दो मिस्त्री, चार लेबर सहित जूनियर इंजीनियर के साथ अन्य कर्मी फंसे हुए हैं, जिसकी सात दिन बाद भी कोई सूचना उनके परिजनों को नहीं मिल पा रही है।

इस मामले में परिजन जिला प्रशासन से मिलकर प्रदेश सरकार से सकुशल वापसी की मांग कर चुके हैं। वहीं सकलडीहा एसडीएम अनुपम मिश्रा जूनियर इंजीनियर के घर पहुंचकर जिला प्रशासन के माध्यम से तेलंगाना सरकार से संपर्क कर हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य राकेश राम, राजस्व निरीक्षक शेख कलीम, गयासुद्दीन लेखपाल संजय पचौरी सहित अन्य मौजूद रहे।