Sonbhadra News: कई चक्कर गुलाटी खाकर खाई में पलटी कार, कार सवार घायलों को सीएचसी चोपन में कराया गया भर्ती.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर राज्यमार्ग स्थित पटवध नायरा पेट्रोल टंकी के पास उस समय बड़ी घटना घटित हो गईं। जब एक कार अनियंत्रित होकर कई चक्कर पलटने के बाद खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पलटी कार से बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी चोपन भेजा गया जहां डॉक्टरों द्वारा घायलों का इलाज़ किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार कार में दो महिला सहित एक पुरुष सवार होकर वाराणसी की तरफ से म्योरपुर की तरफ जा रहे थे। जैसे ही पटवध पहुंचे ही थे की नायरा पेट्रोल टंकी के पास तीव्र मोड होने की वजह से चालक कार नहीं संभाल पाया और तेज़ अनियंत्रित कार खाई में कई गुलाटी खाते हुए पलट गईं।

हादसे के बाद स्थानीय लोग घटनस्थल पर पहुंचे और कार सवार सभी लोगों को बाहर निकाला गनीमत रही की कार स्वारों को गंभीर चोट नहीं आई। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली और नाम पता पूछकर एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को सीएचसी चोपन भेजा। जहां डॉक्टरों द्वारा घायलों को इलाज़ किया गया।