Chandauli News: ट्रक ने पीछे से ई रिक्शा को मरी टक्कर मारी, ई रिक्शा गड्ढे में पलटी, चालक गंभीर रूप से घायल.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। कंदवा थाना क्षेत्र के कुसी गांव के पास सैयदराजा-जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर सब्जी लादकर अमड़ा जा रहे ई रिक्शा को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक से टक्कर लगने से ई रिक्शा सड़क किनारे गड्ढे में पलटकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, ई रिक्शा चालक घायल हो गया। घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार, कंदवा थाना क्षेत्र के अमड़ा गांव निवासी 25 वर्षीय राजन अपने ई रिक्शा से सब्जी लादकर अमड़ा स्थित अपनी दुकान पर जा रहा था। तभी कुसी गांव के समीप पीछे से आ रहे ट्रक ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे ई रिक्शा सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

ई रिक्शा चला रहे चालक राजन ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक सहित ट्रक को कब्जे में ले लिया और कंदवा थाने लाकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।