अध्यात्मउत्तर प्रदेशपूर्वांचल न्यूज़महाकुंभ 2025सोनभद्र

Sonbhadra News: प्रयागराज महाकुंभ से जल लेकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची सोनभद्र, श्रद्धालुओं में किया जा रहा है त्रिवेणी संगम के जल का वितरण.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

प्रयागराज महाकुंभ 2025 का सफल आयोजन के बाद क्षेत्र के श्रद्धालुओं में गंगाजल का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योगी सरकार की मंशा हैं कि जो राज्य की जनता किसी कारणवश महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम में स्नान करने से चूक गईं हैं उनके लिए विशेष पहल के तहत पवित्र गंगा जल का वितरण किया जा रहा हैं।

बता दे कि महाकुंभ के दौरान सुरक्षा को लेकर तैनात फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अपने क्षेत्र में लौटने के दौरान त्रिवेणी संगम से गंगाजल लेकर अपने जिलों के लिए निकली हैं। वही गंगाजल के वितरण कार्यक्रम से श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने कि मिल रहा हैं। श्रद्धालुओं ने कहा गंगा जल घर के पानी में डालकर घर में ही आस्था की डुबकी लगाने का सुनहरा अवसर मिल रहा हैं। योगी सरकार की पहल का सभी लोगों ने सराहना की।

फायर ब्रिगेड के ऑफिसर ने इस दौरान बताया कि महाकुंभ समापन के बाद मुख्यमंत्री की प्रबल इच्छा के अनुसार हर जनपद के सामान्य जनमानस को महाकुंभ के त्रिवेणी संगम के पवित्र गंगाजल का लाभ मिले इसके लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

जितने भी टैंकर महाकुंभ में सुरक्षा को लेकर ड्यूटी पर थे। वह जब महाकुंभ समाप्ति के बाद लौट रहे थे तो लौटते समय गंगाजल लेकर आ रहे हैं और हर जनपद में फायर ब्रिगेड टैंकर से गंगाजल का वितरण किया जा रहा है। सोनभद्र जनपद से दो फायर टेंकर गईं थी। जिसमें 2500 और 2000 लीटर गंगाजल लाया गया है।

उसी में गंगा जल लाकर आम जनमानस को वितरण किया जा रहा है। बुधवार को रॉबर्ट्सगंज में एसपी साहब के दिशा निर्देश पर गंगाजल का वितरण किया जा रहा है और अगले दिन चोपन में त्रिवेणी संगम के पवित्र गंगाजल का वितरण किया जाएगा।

इस दौरान पवित्र त्रिवेणी संगम का जल लेने वाले श्रद्धालु ने गंगा जल वितरण पर योगी सहित शासन-प्रशासन को धन्यवाद देते हुआ कहा कि मैंने अपने जीवन काल में कभी भी ऐसी व्यवस्था नहीं देखी। हालांकि श्रद्धालु ने बताया कि वह महाकुंभ में गए थे लेकिन स्वास्थ्य दिक्कतों की वजह से त्रिवेणी संगम में स्नान नहीं कर पाए और सिर्फ गंगा में स्नान करके हवन पूजा पाठ और गौ दान कर वापस लौट आए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!