Chandauli News: सीबीआई द्वारा वरिष्ठ रेल अधिकारी सुशांत परासर, सुरजीत सिंह सहित 26 की गिरफ्तारी के बाद रेल मंडल कार्यालय में पसरा सन्नाटा.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। पीडीडीयू नगर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से मंगलवार को दो मंडलीय अधिकारियों के साथ 26 रेलकर्मियों की गिरफ्तारी की घटना के बाद बुधवार को कार्यालय तो खुला रहा। ऑफिस में काम भी हो रहा था। बावजूद इसके पूरे परिसर में अजीब सा सन्नाटा पसरा रहा। कार्यालय में काम करने वालों की जुबां खामोश थी। सभी की आंखों में अब आगे क्या होगा, यही सवाल था। वहीं ऑफिस के बाहर सिर्फ पेपर लीक मामले की चर्चा होती रही।

मंगलवार की रात सीबीआई ने रेलवे के विभागीय परीक्षा में पेपर लीक घोटाले का भंडाफोड़ किया। इस दौरान सीनियर डीईई (ऑपरेशन) के साथ आठ अधिकारी और 17 लोको पायलटों को गिरफ्तार किया। विभागीय परीक्षा में बैठने वाले लोको पायलट अभ्यर्थियों के पास से हस्तलिखित प्रश्नपत्रों की फोटो कॉपी बरामद की गई। इस दौरान छापेमारी के दौरान 1.17 करोड़ रुपये नकद भी बरामद हुए।

बुधवार को दिन भर डीआरएम ऑफिस में अधिकारियों से पूछताछ होती रही। शाम तीन बजे अधिकारियों सहित 26 लोगों को कैदी वाहन में बैठाकर लखनऊ ले जाया गया। इस दौरान डीआरएम ऑफिस के अंदर बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाई गई थी। बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय अपने निर्धारित समय से खुला।

अधिकारी भी समय से ऑफिस पहुंच गए। सभी एक-दूसरे का अभिवादन भी किया लेकिन सभी की आंखों में कल की घटना तैरती नजर आ रही थी। डीआरएम ऑफिस के ग्राउंड फ्लोर पर मुख्य गेट के समीप ही वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी (सीनियर डीपीओ) का कार्यालय है।

इस कार्यालय के बगल में सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी आदि का भी कार्यालय है। सीनियर डीपीओ ऑफिस के अंदर ही चीफ ओएस भी बैठते हैं। दोनों को सीबीआई गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं सीनियर डीपीओ कार्यालय के अंदर ही गोपनीय कक्ष है। बुधवार को सीनियर डीपीओ और ओएस नहीं रहे लेकिन गोपनीय कक्ष में काम होता रहा जिससे दिनभर कार्यालय खुला रहा।

हालांकि दोपहर एक बजे जहां हमेशा चहल-पहल रहती थी, वहां सन्नाटा पसरा था। इसी तरह मंडल कार्यालय के दूसरे तल पर सीनियर डीईई सुशांत परासर का कार्यालय है। इसके बगल में ही अन्य इंजीनियरिंग विभाग का भी कार्यालय है। सुशांत परासर के न रहने पर इनके कार्यालय पर तो ताला लगा ही था, अन्य कार्यालय से भी अधिकारी गायब रहे।