Sonbhadra News: बारतियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, घटना से मची चीख पुकार.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
बभनी थाना क्षेत्र के बभनी-अम्बिकापुर मार्ग स्थित पिपराखांड पैट्रोल पंप के पास शुक्रवार की दोपहर एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमे सवार 16 लोग घायल हो गए। घायलों में आठ की हालत गंभीर होने पर बेहतर इलाज़ के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नौडीहा दुद्धी से बारतियों से भरी पिकअप प्रतापपुर छत्तीसगढ़ के लिए जा रही थी अचानक पिपराखांड पैट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर पिकअप पलट गई, जिसमे सवार 16 लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से सभी घायलों राजेन्द्र प्रसाद 45 निवासी नौडीहा, महादेव 55, शिवलोचन 46, संजय कुमार 27, हीरालाल 55, रामलखन 60, कैलाश 40, रामजीत 45, रामदास 45, धनीलाल 40, अमृतलाल 35 निवासी डूभा, रजउ 60 निवासी कुदरी, विजय कुमार 35 निवासी खैरटिया, जगदीप 40 निवासी निवासी कुदरी, रामलोचन 35 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी ले जाया गया।

जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। अधीक्षक डॉ राजन सिंह ने बताया कि आठ लोगों को गंभीर चोटें हैं, किसी का पैर टूट गया है तो किसी का हाथ तथा किसी के सीने में चोट लगी है। इस दशा में आठ लोगों को रेफर किया गया है। चालक संजय कुमार ने बताया कि पिपराखांड पैट्रोल के पास जैसे ही गाड़ी पहुंची अचानक सामने से ट्रक आ गई और स्टेरिंग काटा इतने में पीकअप पलट गई।