Chandauli News: डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत, घटना से मचा कोहराम.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के ककरही खुर्द गांव में बने रिंग रोड के समीप डंपर ट्रक की चपेट में आने से रविवार की शाम बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को जिला चिकित्सालय ले गई, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस चालक सहित डंपर को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और परिजन भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए।

जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के बसारीकपुर गांव निवासी 36 वर्षीय बृजेश यादव अपने पिता 60 वर्षीय सुनील यादव के साथ अपने ससुराल मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के सहजौर गांव से दशवा कार्यक्रम में शामिल होकर मोटरसाइकिल से वापस आ रहे थे। रिंग रोड से सर्विस रोड से नीचे उतरते ही सकलडीहा की ओर से आ रही तेज रफ्तार डंपर की चपेट में बाइक सहित आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और डंपर के पीछे चक्के में फंस गई, जिस कारण से डंपर आगे नहीं बढ़ पाया। घटना को देखकर मौके पर लोग दौड़े और डंपर चालक को पकड़ लिया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे अलीनगर थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष रमेश यादव ने तत्काल एंबुलेंस द्वारा दोनों पिता-पुत्र को जिला चिकित्सालय भेजवाया ।

जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं डंपर सहित चालक को हिरासत में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गए। इस दौरान अलीनगर-सकलडीहा मार्ग पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। यातायात को देखते हुए सीओ आशुतोष व कोतवाल मुग़लसराय विजय बहादुर सिंह मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटाकर यातायात शुरू कर दिया।

सहजौर गांव निवासी भोनू यादव की पुत्री किरन यादव की शादी 8 वर्ष पूर्व बसपुरवा गांव निवासी बृजेश यादव से धूमधाम से हुई थी, जिससे 7 वर्ष की पुत्री किट्टू व 3 वर्ष का पुत्र लड्डू है। मौत की खबर लगते ही पत्नी किरन के ऊपर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा। वहीं मासूम बच्चों के ऊपर से पिता का साया उठने के बाद अबोध बच्चे रोते-बिलखते मां को बार-बार निहार रहे थे।

घटना के संबंध में सीओ पीडीडीयू नगर आशुतोष ने बताया कि डायल 112 से सूचना मिली कि अलीनगर ककरही खुर्द गांव के पास दो लोग डंपर की चपेट में आ गए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां निरीक्षण के दौरान दोनों को मृत घोषित कर दिया गया है। पुलिस चालक और डंपर को कब्जे में ले लिया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।